IndiGo एयरलाइन इन दिनों बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। देश भर में कई फ्लाइट्स लेट या रद्द होने से यात्रियों का धैर्य टूट रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस मुद्दे पर कई सेलेब्रिटीज़ ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं।
जय भानुशाली का तंज—लंबा इंतज़ार, लंबा सफर
टीवी स्टार जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि घंटों इंतज़ार के बाद उनका सफर बेहद थकाने वाला हो गया। उन्होंने एयरलाइन की देरी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “इतने लंबे इंतज़ार के बाद मुझे स्पेशल वेलकम मिलना चाहिए था।”
अली गोनी और सोनू सूद बोले—स्टाफ पर गुस्सा न निकालें
एक्टर अली गोनी ने वीडियो शेयर करके यात्रियों से अपील की कि वे ग्राउंड स्टाफ के साथ सख्ती से पेश न आएं, क्योंकि उड़ानों की देरी उनके नियंत्रण में नहीं होती। उन्होंने कहा कि स्टाफ अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है।
वहीं सोनू सूद ने भी शांति और संयम बनाए रखने की सलाह दी। सोनू ने कहा कि उड़ान लेट होना परेशान कर सकता है, लेकिन स्टाफ उसी समस्या से निपटने की कोशिश कर रहा है, इसलिए उनसे नम्रता से बात की जानी चाहिए।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर अव्यवस्था—विजया कृष्ण नरेश का अनुभव
तेलुगु एक्टर विजया कृष्ण नरेश ने बताया कि वे सुबह 8:15 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन लगभग सभी IndiGo फ्लाइट्स देरी से थीं। उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्टाफ और यात्रियों के बीच बहस होती दिखी और एयरपोर्ट पर साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं थी।
निया शर्मा भी हुईं परेशान—”सबसे महंगा टिकट लिया, फिर भी अनिश्चितता”
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने लिखा कि एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे महंगा घरेलू टिकट लिया, फिर भी उन्हें भरोसा नहीं था कि वे समय पर पहुंच पाएंगी। उनकी टीम के चार सदस्य एक ही जगह पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग उड़ानें लेने को मजबूर हुए।
IndiGo ने स्वीकार की गलती—क्रू प्लानिंग में हुई कमी
कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि नए ड्यूटी नियम लागू होने के बाद क्रू की जरूरतों का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका। इसके चलते बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइन ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक और फ्लाइट कैंसिलेशन देखे जा सकते हैं।
यात्रियों में बढ़ी चिंता, समाधान की उम्मीद
लगातार देरी और रद्द उड़ानों से हजारों लोग अपनी यात्राओं को लेकर असमंजस में हैं। सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि IndiGo जल्द स्थिति को नियंत्रित कर यात्रियों को राहत देगी।