पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग (डीआईपीआर) में आज एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जब विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी – अतिरिक्त निदेशक हरजीत सिंह ग्रेवाल और उप निदेशक (आर्ट) हरदीप सिंह – अपने लंबे कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए। विभाग की ओर से आयोजित विशेष समारोह में दोनों अधिकारियों के योगदान और सेवाओं की सराहना की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ समारोह
इस विदाई समारोह में मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) अमनजोत सिंह, विभाग के सचिव रामवीर, निदेशक विमल सेतिया, अतिरिक्त निदेशक (प्रबंधन) संदीप सिंह गढ़ा, अतिरिक्त निदेशक रणदीप सिंह आहलूवालिया, संयुक्त निदेशक प्रीतकंवल सिंह और मनविंदर सिंह सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा उप निदेशक गुरमीत सिंह खैहरा, रुचि कालड़ा, नवदीप सिंह गिल, प्रभदीप सिंह नथोवाल और अन्य पीआरओ ने भी समारोह में शिरकत की। सभी ने दोनों अधिकारियों की ईमानदारी, नेतृत्व और पेशेवर दक्षता की सराहना की।
24 और 35 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा
हरजीत सिंह ग्रेवाल ने विभाग में 24 साल तक सेवाएं दीं, जबकि हरदीप सिंह ने 35 वर्षों का लंबा सफर तय किया। इस दौरान दोनों ने न सिर्फ विभाग के विकास में अहम भूमिका निभाई, बल्कि कई युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणा बने। उनके कार्यकाल के दौरान सूचना और जनसंपर्क के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलें हुईं, जिनसे विभाग को नई दिशा मिली।
सम्मान और शुभकामनाओं के साथ विदाई
डीआईपीआर के सचिव रामवीर ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों अधिकारी विभाग की मजबूती की नींव रहे हैं और उनकी निष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने उन्हें जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं।
विभाग की ओर से दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में भावनात्मक माहौल रहा, जहां सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए सुनहरे पलों को याद किया और भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दीं।