एलन मस्क का नया इनोवेशन: अब फोटो से बनेगा वीडियो, बस एक लॉन्ग प्रेस में पूरा प्रोसेस

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) ने धमाका कर दिया है। अब फोटो को वीडियो में बदलना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। मस्क ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक नई AI फीचर की जानकारी साझा की है, जिसके जरिए सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस में इमेज को वीडियो में कन्वर्ट किया जा सकता है


X पर किया गया ऐलान, वीडियो हुआ वायरल

एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “बस किसी इमेज पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे वीडियो में बदलें।” इसके साथ उन्होंने बताया कि यूजर्स चाहें तो अपनी पसंद का प्रॉम्प्ट (AI को निर्देश) देकर कस्टम वीडियो बना सकते हैं।
मस्क ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने खुद एक कपल को मपेट्स में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया, और कुछ ही सेकंड में शानदार एनिमेटेड वीडियो तैयार हो गया।
पोस्ट के साथ शेयर किया गया वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा।


Grok की मदद से तैयार हुआ यह वीडियो

यह वीडियो एलन मस्क की कंपनी xAI के प्रोडक्ट Grok से बनाया गया है। Grok एक एडवांस्ड AI टूल है जो अब सिर्फ टेक्स्ट या इमेज तक सीमित नहीं है — बल्कि अब यह इमेज-टू-वीडियो जनरेशन भी कर सकता है।
वीडियो में देखा गया कि एक साधारण इमेज को AI ने एनिमेशन और मूवमेंट के साथ एक आकर्षक क्लिप में बदल दिया।


यूजर्स ने शुरू किया एक्सपेरिमेंट करना

मस्क की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने Grok के नए फीचर के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया। लोग अपनी तस्वीरों से वीडियो बना रहे हैं और उन्हें शेयर कर रहे हैं।
यह फीचर Grok के क्रिएटिव टूलकिट का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही राइटिंग असिस्टेंट, इमेज जनरेशन और रियल-टाइम डेटा एक्सेस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।


Grok 4 अब दुनिया भर में फ्री उपलब्ध

एलन मस्क की कंपनी xAI ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट Grok 4 को फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अब यूजर्स इस चैटबॉट को X प्लेटफॉर्म पर या एक अलग मोबाइल ऐप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऐप iOS और Android दोनों डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है और भारत सहित कई देशों में इसे डाउनलोड किया जा सकता है।


AI क्रिएटिविटी की दिशा में बड़ा कदम

एलन मस्क का यह नया फीचर दिखाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) किस तेजी से रोजमर्रा की तकनीक में शामिल हो रहा है।
अब कंटेंट क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और आम यूजर्स के लिए फोटो से वीडियो बनाना कुछ सेकंड का काम बन गया है — वो भी बिना किसी एडिटिंग स्किल के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *