ब्राजीलियन मॉडल लारिसा बोलीं – भारत में वोट नहीं डाला, मेरी फोटो क्यों लगाई?

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार (5 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि चुनाव में धांधली और फर्जी वोटिंग हुई है। उन्होंने मीडिया के सामने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिस पर एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगी थी। राहुल ने इसे “चुनावी फर्जीवाड़े का सबूत” बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।

ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर से मचा हड़कंप
राहुल द्वारा दिखाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जांच में पता चला कि वह तस्वीर ब्राजील की मॉडल और डिजिटल इंफ्लूएंसर लारिसा की है। यह मामला सामने आने के बाद लारिसा ने खुद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें इस पूरी घटना के बारे में जानकर हैरानी और हंसी दोनों आई।

लारिसा का वीडियो – “क्या मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ?”
लारिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा,
“दोस्तों, मैं आपको एक मज़ेदार बात बताने जा रही हूं। क्या किसी ने सच में मेरी पुरानी फोटो का इस्तेमाल भारत की वोटर आईडी के लिए किया है? यह बहुत अजीब है! वह फोटो काफी पुरानी है, जब मैं बहुत छोटी थी।”
लारिसा ने इस पर हैरानी जताई और कहा कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि उनकी फोटो भारतीय दस्तावेज़ में कैसे पहुंच गई।

भारत से कोई संबंध नहीं: लारिसा ने दी सफाई
लारिसा ने एक और वीडियो में कहा,
“हेलो इंडिया! मेरा भारतीय राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई हूं। मैं ब्राजील की मॉडल और डिजिटल इंफ्लूएंसर हूं। मुझे भारत के लोग बहुत पसंद हैं, लेकिन मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने कहा कि यह वीडियो उन्होंने खास तौर पर भारतीय दर्शकों के लिए बनाया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

भारतीय फॉलोअर्स में अचानक बढ़ोतरी
इस मामले के बाद लारिसा के इंस्टाग्राम पर भारतीय फॉलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ गई। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा,
“अब मेरे बहुत सारे भारतीय फॉलोअर्स हो गए हैं। सब मेरी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि मैं भारत में वोट डालने चली गई थी! लेकिन सच्चाई यह है कि वहां सिर्फ मेरी फोटो थी, मैं खुद नहीं।”

राजनीति में बढ़ी बयानबाज़ी
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से जांच की मांग की है, जबकि भाजपा ने राहुल गांधी पर बिना सबूत आरोप लगाने का आरोप लगाया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *