‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं रहा। शो के मेकर्स हर बार कुछ नया ट्विस्ट लाकर फैंस को बांधे रखते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। पिछले हफ्ते जहां डबल एविक्शन में बसीर अली और नेहल चुडासमा को घर से बाहर जाना पड़ा, वहीं इस बार घर के नए कप्तान प्रणित मोरे ने सभी को चौंका दिया है — क्योंकि कप्तान बनने के तुरंत बाद ही वे शो से बाहर हो गए हैं।
कप्तान बनने के बाद अचानक बेघर
इस हफ्ते प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा के बीच कप्तानी की रेस चली। प्रणित ने अपने दोस्तों के समर्थन से बाजी मार ली और पहली बार घर के कप्तान बने। लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित को हेल्थ इश्यूज (स्वास्थ्य समस्याओं) की वजह से शो छोड़ना पड़ा है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वे शो से बाहर हो चुके हैं।
यह पहली बार है जब ‘बिग बॉस’ के इतिहास में कोई कंटेस्टेंट कप्तान बनने के तुरंत बाद बेघर हुआ है। इस वजह से फैंस भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस फैसले पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।
फैंस के लिए बड़ा झटका
प्रणित मोरे शो में अपने ह्यूमर और एंटरटेनिंग नेचर के लिए काफी पॉपुलर थे। उनकी वजह से घर में माहौल हल्का और मज़ेदार बना रहता था। कई फैंस का कहना है कि प्रणित शो में काफी संभावनाएं रखते थे और वे फिनाले तक जा सकते थे।
हालांकि, उनके अचानक शो से जाने से दर्शकों में निराशा है। अब फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह हेल्थ इश्यूज की वजह से रियल एग्जिट है या फिर यह ‘बिग बॉस’ का कोई नई चाल वाला ट्विस्ट है।
घर की बदलती कहानी
घर के अंदर प्रणित की दोस्ती गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी और मालती चाहर से काफी अच्छी थी। खासकर इस हफ्ते मालती के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने घरवालों और दर्शकों का ध्यान खींचा था। अब जब प्रणित बाहर हो गए हैं, फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि मालती इस झटके को कैसे झेलती हैं और घर में गेम कैसे बदलता है।
वीकेंड का वार लाएगा सस्पेंस
‘बिग बॉस 19’ का आने वाला ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड अब बेहद दिलचस्प होने वाला है। सलमान खान के मंच पर साफ होगा कि क्या प्रणित की वापसी होगी या यह सच में उनका अंत था।