कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H फाइल्स’ नामक रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाले आरोप लगाए और कहा कि राज्य में वोट चोरी की संगठित साजिश रची गई है।
हरियाणा में गड़बड़ी के सबूत मिलने का दावा
राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों से बड़ी संख्या में शिकायतें आईं। उन्होंने कहा कि “पांच एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस की जीत दिखाई थी, लेकिन नतीजे पूरी तरह उलट गए।”
राहुल ने कहा कि यह पहली बार हुआ जब पोस्टल बैलेट और असली नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क था, जिससे साफ है कि “कहीं न कहीं बड़ा खेल हुआ।”
एक ही महिला के नाम पर 22 वोट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एक उदाहरण पेश किया जिसने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राई विधानसभा सीट में एक महिला ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला।
उन्होंने बताया कि महिला की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई, वह असल में ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो की थी। राहुल ने कहा, “यह फोटो भी फर्जी थी, और पहचान भी। यह दिखाता है कि किस तरह फर्जी वोट डालकर नतीजों को पलट दिया गया।”
‘25 लाख वोट चोरी, 5 लाख फर्जी मतदाता’
राहुल गांधी ने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए और करीब 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर पाए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 2 करोड़ मतदाता हैं, यानी करीब 12% वोट फर्जी हैं।
राहुल ने कहा, “ये सिर्फ वोटों की चोरी नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की चोरी है।”
ECI पर पक्षपात का आरोप
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि आयोग ने वोटिंग बूथों के फुटेज डिलीट कर दिए हैं ताकि सच सामने न आ सके। उन्होंने कहा कि आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर पहचानने का सिस्टम है, लेकिन “वह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उसे चलाने से इनकार कर रहा है।”
नायब सिंह सैनी का वीडियो चर्चा में
राहुल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें वह कहते दिखते हैं कि “हमारे पास पूरी व्यवस्था है, बीजेपी एकतरफा जीत रही है।” राहुल ने इस वीडियो को “षड्यंत्र का सबूत” बताया।
लोकतंत्र पर खतरे की बात
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो हरियाणा में हुआ, वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र पर हमला है। हमें इसे रोकना होगा।”