पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को पटियाला और फतेहगढ़ साहिब जिले में तीन चल रहे सड़क निर्माण प्रोजेक्ट्स का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कमियां पकड़ीं और गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
पटियाला में घटिया निर्माण उजागर
निरीक्षण के दौरान पटियाला के रीतखेड़ी लिंक रोड पर मुख्यमंत्री को निर्माण में बड़ी लापरवाही दिखाई दी। सड़क की गुणवत्ता मानकों के बिल्कुल विपरीत पाई गई। इसके बाद सीएम मान ने ठेकेदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और तुरंत सभी भुगतान रोकने का आदेश दिया। उन्होंने मौके से ही रोड के नमूने लेकर लैब जांच कराने के निर्देश दिए।
प्रदेशभर में गुणवत्ता जांच अभियान जारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह निरीक्षण पूरे राज्य में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के पैसे से बन रही हर सड़क सर्वोच्च गुणवत्ता के अनुसार बननी चाहिए।
मान ने पटियाला–सरहिंद रोड और फतेहगढ़ साहिब के रुड़की–रिउंणा पलैन रोड का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में 16,209 करोड़ रुपये की लागत से 44,920 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर काम चल रहा है, जो राज्य का अब तक का सबसे बड़ा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है।
ठेकेदारों के लिए कड़ी चेतावनी
सीएम ने बताया कि सभी नई सड़कों में पांच साल की अनिवार्य मेंटेनेंस शर्त जोड़ी गई है ताकि सड़कें लंबे समय तक सुरक्षित रहें। साथ ही आधुनिक सुरक्षा संकेत, मार्किंग और किनारों की पेंटिंग भी मानक के अनुसार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिन्हें तेजी से ठीक किया जा रहा है। लगभग 4,092 करोड़ रुपये की लागत से 19,373 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर भी काम जारी है।
जनता से निगरानी की अपील
मुख्यमंत्री मान ने लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण पर नजर रखें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी सीधे सरकार को दें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता करेंगे, वे कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड लगातार दौरे कर रहा है और कई शिकायतों के बाद कुछ ठेके रद्द भी किए जा चुके हैं।