रामपुर में नूरजहां केस ने बढ़ाई हलचल, संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

रामपुर में नूरजहां और उसके विदेश में काम कर रहे दो बेटों पर एसआईआर फॉर्म में गलत जानकारी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कर दी गई। मामला सामने आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रामपुर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उनका समर्थन जताया।


डीएम को बताया ‘अक्लहीन’, कार्रवाई पर सवाल

संजय सिंह ने जिला प्रशासन के कदम को पूरी तरह विवेकहीन बताया। उन्होंने कहा—
“यह कार्रवाई देखकर लगता है कि डीएम को पांच पैसे की भी समझ नहीं है। इतने मूर्खतापूर्ण तरीके से एफआईआर करने की जरूरत क्या थी?”
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे ताकि पूरे देश को इस ‘अन्याय’ के बारे में पता चले।


एफआईआर ने बढ़ाई सियासी गर्मी

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुई इस एफआईआर से विपक्ष भड़क गया है। नूरजहां पर आरोप है कि उन्होंने एसआईआर फॉर्म में गलत सूचना दी, जबकि उनका दावा है कि सारी जानकारी सही थी। संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर यूपी में ऐसे ही मामलों का खेल चलता रहा, तो जनता चुनाव में अपना जवाब देगी।


“प्रवासियों के वोट काटने की कोशिश” — संजय सिंह

आप सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के वोट हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा—
“क्या भारतीय नागरिकों को डराकर या धमकाकर बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है? इस बुजुर्ग महिला को क्यों निशाना बनाया गया? उसके बेटों ने कोई जानकारी नहीं छिपाई। फिर एफआईआर की क्या जरूरत थी?”


एपी नेता देंगे गिरफ्तारी — संजय सिंह

संजय सिंह ने साफ चेतावनी दी कि यदि नूरजहां के परिवार को गिरफ्तार किया गया, तो आम आदमी पार्टी के नेता भी अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।


वंदे मातरम विवाद पर भी भाजपा पर वार

वंदे मातरम पर राजनीति करने को लेकर संजय सिंह ने बीजेपी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा—
“जो पार्टी कभी अंग्रेजों के साथ खड़ी थी और जिसने 52 साल तक अपने दफ्तर पर तिरंगा तक नहीं फहराया, आज वही देशभक्ति सिखा रही है।”


मामला अभी थमा नहीं, आगे बढ़ सकती है राजनीतिक जंग

रामपुर की इस एफआईआर ने कानून, चुनाव प्रणाली और नागरिक अधिकारों पर नई बहस छेड़ दी है। नूरजहां का परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि विपक्ष इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रहा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *