धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, डिजिटल राइट्स की हुई रिकॉर्डतोड़ डील

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है और अब तक 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। मजबूत कंटेंट और जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। लंबे समय बाद रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट मिली है।


नेटफ्लिक्स ने खरीदे डिजिटल राइट्स, हुई सबसे बड़ी डील

फिल्म की सफलता के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इसके अधिकार लेने के लिए आगे आए। जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने धुरंधर के दोनों पार्ट्स के डिजिटल राइट्स 130 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। यानी एक पार्ट के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये मिले हैं।
यह डील मौजूदा OTT मार्केट में काफी बड़ी मानी जा रही है, क्योंकि हाल के समय में ओटीटी रेट्स कम देखने को मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी OTT डील है।


दर्शकों का दिल जीत रही है धुरंधर

5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में हर कलाकार के अभिनय की खूब सराहना हो रही है। दर्शकों को कहानी, एक्शन और किरदारों का प्रदर्शन बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का दूसरा पार्ट भी कन्फर्म हो चुका है और यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा।

इस शुक्रवार फिल्म की भिड़ंत कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से होगी। हालांकि ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि धुरंधर की कमाई पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा, उल्टा कपिल की फिल्म की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है।


रणवीर–सारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर चर्चा

फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ी उनके मुकाबले 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ बनाई गई है। सारा अर्जुन साउथ एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं और बचपन से ही अभिनय कर रही हैं। ‘धुरंधर’ में उनकी परफॉर्मेंस को भी खूब पसंद किया जा रहा है। उम्र के अंतर के बावजूद, रणवीर और सारा की केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *