दिल्ली में स्कूलों और अदालतों को मिली बम धमकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को उस समय सतर्क होना पड़ा जब दो CRPF स्कूलों और तीन जिलों की अदालतों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। द्वारका के CRPF पब्लिक स्कूल और प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल को यह धमकी सीधे भेजी गई थी। इसी ईमेल में साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को भी टारगेट बताया गया।

स्कूलों की तुरंत तलाशी, बच्चे सुरक्षित
धमकी मिलते ही दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया। बच्चों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और परिसर को सील कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने पूरी इमारत की गहन सर्चिंग की। कई घंटों के अभियान के बाद भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई।

अदालतों में कड़ी जांच और निगरानी
धमकी ईमेल में अदालत परिसरों का जिक्र होने के कारण साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। इन कोर्ट परिसरों में पुलिस ने हर प्रवेश द्वार पर सघन जांच की तथा परिसर के अंदर भी टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। पूरी जांच के बाद पुलिस ने बताया कि किसी भी जगह से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

धमकी एक आतंकी संगठन के नाम से, जांच तेज
सूत्रों की मानें तो ईमेल में खुद को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताने वाले की ओर से धमकी दी गई है। हालांकि यह दावा कितना सच है, इसका पता लगाने के लिए साइबर सेल ईमेल के तकनीकी विवरण खंगाल रही है। एजेंसियां IP एड्रेस, सर्वर लोकेशन और अन्य डिजिटल ट्रेल्स खंगालकर यह जांच कर रही हैं कि धमकी वास्तविक है या किसी की शरारत।

पुलिस ने शहर में बढ़ाई चौकसी
हालांकि सभी स्थानों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। गश्त बढ़ाई गई है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *