अमेरिका के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष की एक और अनोखी तस्वीर जारी की है, जिसने वैज्ञानिकों को हैरानी में डाल दिया है। यह तस्वीर ब्रह्मांड के शुरुआती दौर की है और इसमें दिखाई देने वाली संरचना को वैज्ञानिकों ने “कॉस्मिक वाइन” यानी ब्रह्मांडीय लता नाम दिया है। यह कई नई-नई गैलेक्सियों की एक लंबी, चमकदार चेन की तरह दिखती है।
20 से अधिक युवा गैलेक्सियों की 130 लाख प्रकाश-वर्ष लंबी चेन
इस रहस्यमयी कॉस्मिक लता में करीब 20 से अधिक युवा गैलेक्सियां एक के बाद एक जुड़ी दिखाई देती हैं। पूरा ढांचा 130 लाख प्रकाश-वर्ष से भी लंबा है, जो ब्रह्मांड में अब तक खोजी गई शुरुआती विशाल संरचनाओं में से एक है। इसकी आकृति चमकदार धनुष जैसी है, जैसे कोई रोशनी का पुल अंतरिक्ष के बीचोंबीच खिंच गया हो।
बिग बैंग के सिर्फ 1.8 अरब साल बाद बनी संरचना
यह चित्र उस दौर का है जब ब्रह्मांड की उम्र सिर्फ 1.8 अरब साल थी। यानी यह संरचना ब्रह्मांड के बचपन में बनी।
लेकिन यही बात वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ी पहेली है—क्योंकि मौजूदा सिद्धांतों के मुताबिक इतनी कम उम्र में ब्रह्मांड इतनी बड़ी, व्यवस्थित संरचना नहीं बना सकता था।
तेजी से तारे बनाती और थक चुकी गैलेक्सियां
कॉस्मिक वाइन में शामिल गैलेक्सियों में कई विशेषताएं सामने आई हैं:
- ये सभी गैलेक्सियां तेज गति से नए तारे बना रही थीं।
- कुछ गैलेक्सियों ने इतनी जल्दी गैस खत्म कर दी कि वे समय से पहले शांत हो गईं।
- पूरी संरचना एक पतले कॉस्मिक फिलामेंट पर जुड़ी हुई है—जो ब्रह्मांड के विशाल ढांचों का आधार होता है।
आज हम जिन गैलेक्सी क्लस्टरों को देखते हैं, वे इन्हीं कॉस्मिक धागों पर बने हैं। लेकिन इतना पुराना और इतना लंबा फिलामेंट मिलना वैज्ञानिकों के लिए चौंकाने वाला है।
वैज्ञानिकों की थ्योरी पर बड़ा सवाल
कॉस्मिक वाइन की खोज के बाद वैज्ञानिकों की कई धारणाओं पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं।
यह संकेत देता है कि:
- गुरुत्वाकर्षण ने पदार्थ को पहले सोचे गए अनुमान से कहीं तेज इकट्ठा किया।
- डार्क मैटर की शुरुआती संरचना उम्मीद से बहुत पहले तैयार हो गई।
- संभव है कि हमें ब्रह्मांड की प्रारंभिक कहानी नए सिरे से समझनी पड़े।
एक शोधकर्ता के अनुसार, “यह खोज जितनी सुंदर है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी।”
जेम्स वेब की अविश्वसनीय क्षमता का फिर सबूत
यह तस्वीर इन्फ्रारेड में ली गई है, जो 1100 करोड़ साल की यात्रा करके धरती तक पहुंची।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ही ऐसी दूरी की स्पष्ट तस्वीर लेने में सक्षम है।
कॉस्मिक वाइन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ब्रह्मांड हमारी समझ से कहीं ज्यादा तेज़ी से विकसित हुआ—और शायद अभी भी हमें अनेक रहस्यों से अवगत कराना बाकी है।