चुनाव ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक दंपती की हादसे में मौत, CM भगवंत मान ने जताया शोक

पंजाब से एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है, जहां चुनाव ड्यूटी पर जा रहे एक शिक्षक दंपती की सड़क हादसे में जान चली गई। इस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना प्रकट की है।

घने कोहरे में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सरकारी हाई स्कूल खोटे में अंग्रेज़ी विषय के मास्टर जसकरण सिंह भुल्लर और उनकी पत्नी कमलजीत कौर, जो सरकारी कन्या हाई स्कूल पत्तो हीरा सिंह (जिला मोगा) में डीपीई के पद पर कार्यरत थीं, सुबह चुनाव ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने परिवार से की बात

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताते हुए बताया कि उन्होंने दिवंगत शिक्षकों के माता-पिता से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है और उनके दुख में सहभागी है।

सरकार ने की बड़ी घोषणा

इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शिक्षक दंपती के दो छोटे बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर भविष्य की जरूरतों तक सरकार हर संभव सहायता देगी।

शिक्षा जगत में शोक का माहौल

शिक्षक दंपती की असमय मृत्यु से शिक्षा विभाग और स्थानीय इलाके में शोक की लहर है। सहयोगियों और जानने वालों ने उन्हें समर्पित और मेहनती शिक्षक बताया। मुख्यमंत्री ने अंत में ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *