बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 44 सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की 101 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है। नई सूची में 13 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि कई नए चेहरों को भी मौका मिला है।
बीजेपी से आईं चार सीटें, कहलगांव से सुभानंद मुकेश मैदान में
जेडीयू की इस लिस्ट में चार नई सीटें जोड़ी गई हैं, जो पहले बीजेपी के पास थीं। इनमें सबसे अहम है कहलगांव, जहां से जेडीयू ने सुभानंद मुकेश को टिकट दिया है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बेटे हैं। इस कदम से पार्टी ने बीजेपी विधायक पवन यादव का टिकट effectively काट दिया है।
इसके अलावा, रोहतास जिले की काराकाट सीट से महाबली सिंह और अररिया जिले की जोकीहाट सीट से मंजर आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। ये दोनों सीटें 2020 के चुनाव में बीजेपी हार गई थी।
गोपाल मंडल की छुट्टी, 22 पुराने उम्मीदवारों पर फिर भरोसा
जेडीयू की इस नई लिस्ट में एक बड़ा नाम गायब रहा — गोपाल मंडल, जो भागलपुर के गोपालपुर से मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। वहीं, 22 उम्मीदवारों को दोबारा मैदान में उतारा गया है, जबकि 18 सीटों पर नए चेहरों को मौका मिला है।
पार्टी का कहना है कि इस बार टिकट चयन में “जीत की क्षमता और जनता से जुड़ाव” को प्राथमिकता दी गई है।
ये विधायक फिर मैदान में उतरेंगे
नीतीश कुमार ने कई वरिष्ठ विधायकों को दोबारा टिकट दिया है, जिनमें धीरेंद्र प्रताप सिंह (वाल्मीकिनगर), शालिनी मिश्रा (केसरिया), सुधांशु शेखर (हरलाखी), मीणा कामत (बाबूबरही), शीला मंडल (फुलपरास), अनिरुद्ध यादव (निर्मली), विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), लेशी सिंह (धमदाहा), जयंत राज (अमरपुर), मनोज यादव (बेलहर), पंकज मिश्रा (रून्नीसैदपुर) और विजय सिंह निषाद (बरारी) जैसे नाम प्रमुख हैं।
दूसरे दलों से आए नेताओं को भी मौका
जेडीयू की इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पहले दूसरे दलों से आए हैं। इनमें सबसे प्रमुख हैं जमा खान, जिन्होंने 2020 में बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने जेडीयू जॉइन की और नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने।
इसी तरह चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह और राजद के बागी विधायक चेतन आनंद (शिवहर) को भी टिकट मिला है। चेतन आनंद माफिया डॉन आनंद मोहन और सांसद लवली आनंद के बेटे हैं।