पूरे देश में जहां लोग दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं, वहीं मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस त्यौहार से जुड़ी अपनी कुछ निजी और भावनात्मक बातें साझा की हैं।
इंस्टाग्राम पर उनकी टीम ‘टीम दिलजीत ग्लोबल’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने बताया कि बचपन में दिवाली उनका सबसे पसंदीदा त्योहार हुआ करता था, लेकिन अब वो इसे नहीं मनाते।
“दिवाली के लिए एक महीने पहले शुरू हो जाती थीं तैयारियां”
दिलजीत ने कहा कि उनके बचपन में दिवाली के लिए तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो जाती थीं।
उन्होंने बताया, “हमारा घर और पूरा गांव रोशनी से चमक उठता था। शाम को हम पटाखे फोड़ते, घर सजाते और देर रात तक जश्न मनाते थे। गांव के गुरुद्वारे, शिव मंदिर, दरगाह और गुगा पीर स्थान पर दीए जलाना हमारी परंपरा थी।”
उन्होंने आगे कहा, “जब हमारे पटाखे खत्म हो जाते थे, तब हम दूसरों को पटाखे फोड़ते हुए देखकर खुश होते थे। सच कहूं तो वो दौर मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय था।”
परिवार से अलग होने के बाद बदली दिवाली की तस्वीर
दिलजीत ने बताया कि जब तक वो परिवार के साथ थे, दिवाली उनके लिए रोशनी और खुशी का प्रतीक थी।
उन्होंने कहा, “जब मैं परिवार से अलग हुआ, तब से दिवाली का अर्थ बदल गया। अब यह त्योहार मनाने का मन नहीं करता। पहले मैं खूब पटाखे फोड़ता था, लेकिन अब पटाखों की आवाज़ से डर लगता है।”
उनकी इस भावनात्मक स्वीकारोक्ति ने फैंस को गहराई से छू लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके सादगी भरे स्वभाव और पारिवारिक मूल्यों की सराहना कर रहे हैं।
जल्द KBC और ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे दिलजीत
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) के एक खास एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे।
इसके अलावा, वह जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर कहानी पर आधारित होगी और दर्शकों को एक बार फिर जोश और गर्व से भर देगी।
फैंस ने जताया प्यार
दिलजीत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया।
एक यूजर ने लिखा, “आपका सच्चापन ही आपकी असली पहचान है,” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “आप सिर्फ गानों से नहीं, अपनी सादगी से भी दिल जीतते हैं।”