साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 9 दिन में ही दुनिया भर से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शक फिल्म के एक्शन, कहानी और म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पहले हफ्ते में ही कमा ली लागत से कई गुना रकम
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ओपनिंग डे से ही शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन इस फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे इसका धमाकेदार सफर शुरू हुआ।
सिर्फ पहले हफ्ते में फिल्म ने 337.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं नौवें दिन इसने 22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कलेक्शन करते हुए भारत में कुल 359.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 9 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 509 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होमेबल फिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने “दुनियाभर में नया रिकॉर्ड बना दिया है।”
मल्टी लैंग्वेज रिलीज ने बढ़ाई फिल्म की पहुंच
फिल्म को एक साथ कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।
हर भाषा में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक, जहां-जहां यह फिल्म लगी है, वहां दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग ने जीता दिल
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसके निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी का दमदार प्रदर्शन।
उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तारीफें हो रही हैं। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, गानों और विजुअल इफेक्ट्स ने भी दर्शकों को प्रभावित किया है।
600 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई की रफ्तार अभी धीमी नहीं पड़ी है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले दिनों में यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।