एलन मस्क की संपत्ति पहुँची 500 अरब डॉलर, रचा नया इतिहास

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अमीरी की नई ऊँचाई छू ली है। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। वे दुनिया के पहले इंसान हैं, जिन्होंने इस स्तर तक पहुँचकर इतिहास रचा है।

टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल

बुधवार को टेस्ला के शेयरों में करीब 4% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर 462 डॉलर तक चढ़े और इसी वजह से मस्क की संपत्ति 500.1 अरब डॉलर तक पहुँच गई। हालाँकि दिन के अंत में शेयर थोड़े गिरे, लेकिन फिर भी मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर

इस समय केवल दो ही लोग ऐसे हैं जिन्होंने 300 अरब डॉलर नेटवर्थ का आंकड़ा पार किया है। एलन मस्क के बाद ओरेकल कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन इस सूची में शामिल हैं और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं।

टेस्ला की सफलता का असर

मस्क की अधिकांश संपत्ति टेस्ला से आती है। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मस्क के पास टेस्ला में लगभग 12.4% हिस्सेदारी है। कुछ दिन पहले उन्होंने करीब 1 अरब डॉलर के नए शेयर खरीदे थे, जिसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया।

पाँच सालों में चौंकाने वाला सफर

साल 2020 में एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 25 अरब डॉलर थी। सिर्फ पाँच वर्षों में उनकी संपत्ति 20 गुना से अधिक बढ़कर 500 अरब डॉलर हो गई है। इस अभूतपूर्व उछाल ने उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति ही नहीं, बल्कि इतिहास का सबसे धनी इंसान बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *