सऊदी अरब में आयोजित ‘जॉय फोरम 2025’ इस बार खास बन गया जब बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ मंच पर पहुंचे। तीनों सुपरस्टार्स ने जब स्टेज शेयर किया, तो माहौल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। यहां उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि उस सवाल का भी जवाब दिया जिसका इंतजार फैंस वर्षों से कर रहे हैं — क्या तीनों खान कभी एक साथ फिल्म में नजर आएंगे?
शाहरुख बोले — “अगर साथ आए तो होगा ऐतिहासिक पल”
फैंस के इस सवाल पर शाहरुख खान ने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर हम तीनों एक फिल्म में साथ काम करते हैं, तो यह अपने आप में एक ऐतिहासिक पल होगा। यह हमारे लिए एक सपना होगा जिसे हम सब पूरा करना चाहेंगे।” शाहरुख ने आगे कहा, “मैं सलमान और आमिर दोनों का बहुत सम्मान करता हूं। हम सभी ने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया है और एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है।”
सलमान खान का मजेदार अंदाज, शाहरुख को छेड़ा
शाहरुख की बात खत्म होते ही सलमान खान ने अपने अंदाज में माहौल हल्का करते हुए कहा, “शाहरुख हमेशा एक बात कहते हैं कि कोई भी हमें तीनों को एक साथ अफोर्ड नहीं कर सकता। तो बोलो ना शाहरुख, कह दो!” इस पर शाहरुख हंसते हुए बोले, “मैं सऊदी अरब में यह बात नहीं कहूंगा, वरना कोई बोलेगा — ‘हबीबी, हो गया काम!’”
“अफोर्ड” का मतलब पैसों से नहीं, मेहनत से है — शाहरुख खान
शाहरुख ने बाद में स्पष्ट किया, “हम जब ‘अफोर्ड’ कहते हैं तो बात पैसों की नहीं होती, बल्कि काम के समय और समर्पण की होती है। हम तीनों अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हैं। अगर हम साथ आए, तो हर शॉट को बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे — और शायद इसी में ज्यादा वक्त लग जाए।”
आमिर खान ने जताई सहमति — “स्क्रिप्ट होगी तो फिल्म भी होगी”
आमिर खान ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम तीनों एक फिल्म जरूर करना चाहते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कहानी। अगर हमें ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है जिसमें तीनों का किरदार दमदार हो, तो हम बिना सोचे साथ काम करेंगे।”
फैंस में बढ़ी उम्मीदें, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
तीनों खान्स की इस बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #ThreeKhans ट्रेंड कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि तीनों सुपरस्टार्स को जल्द एक फिल्म में देखा जाए। अगर यह प्रोजेक्ट कभी हकीकत बना, तो यह बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा सिनेमाई मिलन साबित हो सकता है।