iPhone 17 सीरीज़: सितंबर में होगा लॉन्च, iPhone 17 Pro हो सकता है महंगा

टेक की दुनिया में एक बार फिर Apple का बड़ा इवेंट आने वाला है। कंपनी हर साल की तरह इस साल भी सितंबर के दूसरे हफ्ते में iPhone 17 सीरीज़ पेश करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं।


iPhone 17 Pro हो सकता है महंगा

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro की कीमत में 50 अमेरिकी डॉलर (करीब 4,372 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई कंपोनेंट कॉस्ट और टैक्स इसकी बड़ी वजह हैं। Pro मॉडल पहले से ही हाई-एंड प्राइसिंग के लिए जाना जाता है, ऐसे में इसकी कीमत और बढ़ना यूजर्स की जेब पर असर डाल सकता है।


बढ़ेगी स्टोरेज, मिलेगा ज्यादा फायदा

एक और अच्छी खबर यह है कि इस बार कंपनी बेस स्टोरेज वेरिएंट को 128GB से बढ़ाकर 256GB कर सकती है। यानी अब यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा और अलग से अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। फिलहाल, स्टोरेज अपग्रेड कराने के लिए लगभग 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं।


टैरिफ नियमों का असर भी संभव

अमेरिका में नए टैरिफ नियम लागू होने के बाद ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ सकता है। इसका सीधा असर iPhone 17 सीरीज़ की कीमत पर भी देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro दोनों मॉडल महंगे हो सकते हैं।


महंगे कंपोनेंट्स बढ़ा रहे हैं लागत

टेक इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि Apple को इस बार ज्यादा लागत पर प्रोडक्शन करना पड़ रहा है। महंगे कंपोनेंट्स और हाई मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की वजह से कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। यह बढ़ोतरी सिर्फ Pro मॉडल तक सीमित नहीं होगी बल्कि पूरी iPhone 17 सीरीज़ पर असर डालेगी।


भारत में कीमत को लेकर इंतज़ार

भारत में इस कीमत का असर कैसा होगा, यह अभी साफ नहीं है। Apple ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, यदि इंटरनेशनल प्राइसिंग बढ़ती है, तो भारत में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।


iPhone 17 Air बनेगा नया आकर्षण

इस साल Apple एक नया स्मार्टफोन iPhone 17 Air भी लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन पतली डिजाइन और हल्के वजन के कॉन्सेप्ट पर तैयार होगा। इसमें सिंगल रियर कैमरा हो सकता है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मॉडल iPhone 17 Plus की जगह लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Edge से होगा।


कुल मिलाकर, Apple का सितंबर लॉन्च इस बार और भी खास रहने वाला है। जहां कीमत बढ़ने की आशंका है, वहीं iPhone 17 Air जैसे नए मॉडल से यूजर्स को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *