Title: Bigg Boss 19 Weekend Ka Drama: सलमान खान ने तान्या मित्तल के सपोर्ट में घरवालों को दिखाया आईना, नीलम गिरी और बसीर-नेहल पर बरसे गुस्से से

बिग बॉस 19 का यह हफ्ता पूरी तरह इमोशन्स, टकराव और टूटती दोस्तियों से भरा रहा। घर के अंदर अब दो ग्रुप साफ नज़र आने लगे हैं। एक तरफ हैं फरहाना और तान्या मित्तल, और दूसरी तरफ लगभग पूरा घर। हालात ऐसे बने कि भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने फरहाना से बात करने की वजह से अपनी सबसे करीबी दोस्त तान्या मित्तल से रिश्ता तोड़ लिया। इससे घर का माहौल एकदम बदल गया और सभी कंटेस्टेंट्स तान्या के खिलाफ एकजुट दिखे।

वीकेंड का वार: सलमान खान ने दी घरवालों को सख्त चेतावनी
शनिवार के एपिसोड में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने पूरे घर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि किसी को अलग-थलग करना या टारगेट बनाना सही नहीं है। सलमान ने घरवालों से पूछा – “तान्या और फरहाना अगर बात कर रहे हैं, तो बाकी सबको इतनी तकलीफ क्यों है? क्या ये घर में अपनी मर्जी से बात नहीं कर सकते?”
सलमान की बात सुनकर कई कंटेस्टेंट्स के चेहरे उतर गए, जबकि फरहाना और तान्या एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराईं।

नीलम गिरी पर सलमान का तंज – दोस्ती इतनी कमजोर थी क्या?
फरहाना से बात करने पर तान्या से दोस्ती तोड़ने के फैसले पर सलमान खान ने नीलम गिरी की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा – “अगर तान्या किसी से बात कर लेती है तो इसमें इतना हंगामा क्यों? क्या आपकी दोस्ती इतनी कमजोर थी कि एक बातचीत से टूट गई?”
सलमान की यह बात सुनकर नीलम चुप रहीं, जबकि बाकी घरवाले भी असहज नज़र आए।

फरहाना को भी मिली सलाह – ‘अपनी हद में रहें’
सलमान खान ने जहां तान्या का पक्ष लिया, वहीं फरहाना को भी चेताया कि वो दूसरों को अनावश्यक रूप से उकसाने से बचें। उन्होंने कहा कि कई बार फरहाना की बातें दूसरों को उकसाने वाली लगती हैं, जो घर में माहौल बिगाड़ देती हैं।

बसीर अली और नेहल की जोड़ी पर उठे सवाल
वहीं, इस वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल की “अचानक बनी जोड़ी” भी चर्चा में रही। कुछ समय पहले तक दोनों एक-दूसरे के खिलाफ थे, लेकिन अब दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती दिख रही हैं। इस बदलते समीकरण पर सलमान ने भी तंज कसा —
“बसीर और नेहल, कुछ हफ्ते पहले तक आप दोनों एक-दूसरे की बुराई करते नहीं थकते थे। अब अचानक इतनी मोहब्बत कैसे?”
सलमान की यह बात सुनकर दोनों कंटेस्टेंट्स झेंप गए और कुछ पल के लिए माहौल शांत हो गया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल, तान्या को मिल रहा सपोर्ट
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #TanyaMittal ट्रेंड करने लगा। दर्शकों ने सलमान खान के रुख की तारीफ करते हुए कहा कि तान्या को बिना वजह टारगेट किया जा रहा था। कई यूज़र्स ने लिखा — “सलमान ने बिल्कुल सही कहा, तान्या ही सही हैं।”

अब आगे क्या होगा?
सलमान खान की सख्त फटकार के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि घर के रिश्तों की दिशा किस ओर जाती है। क्या नीलम और तान्या की दोस्ती फिर जुड़ पाएगी या घर में नए विवाद शुरू होंगे? अगले एपिसोड में यह साफ हो जाएगा कि सलमान की बातों का असर घरवालों पर कितना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *