नीतीश कुमार ने खोले चुनावी पत्ते, जेडीयू की पहली लिस्ट में 57 नाम

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जनता दल (यूनाइटेड) ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू की इस पहली लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सूची में वे चार सीटें भी शामिल हैं, जिन पर चिराग पासवान ने दावा किया था।


पहली सूची में अनुभवी और नए चेहरों का मिश्रण

जेडीयू ने इस बार टिकट बंटवारे में अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। कई मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी टिकट मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने जातीय समीकरण और स्थानीय लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।


इन प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार घोषित

पार्टी की लिस्ट के अनुसार,

  • आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव,
  • बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता,
  • सिंघेश्वर (अ.जा.) से रमेश ऋषिदेव,
  • मधेपुरा से कविता साहा,
  • सोनबरसा (अ.जा.) से रत्नेश सादा,
  • बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी,
  • दरभंगा ग्रामीण से ईश्वर मंडल,
  • सरायराजन से विजय कुमार चौधरी,
  • राजगीर (अ.जा.) से कौशल किशोर
    जैसे कई दिग्गजों को टिकट दिया गया है।

चिराग पासवान के दावे वाली सीटों पर भी उम्मीदवार

इस सूची में वे चार सीटें भी हैं जिन पर लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान दावा कर रहे थे। राजनीतिक हलकों में इसे जेडीयू का सख्त संदेश माना जा रहा है कि पार्टी अपने फैसले में स्वतंत्र है और किसी दबाव में नहीं है।


पार्टी का फोकस संगठन और जीत पर

जेडीयू नेताओं का कहना है कि यह सूची पार्टी के विकास एजेंडा और सुशासन की नीतियों पर आधारित है। आने वाले दिनों में पार्टी अपनी दूसरी सूची भी जारी करेगी, जिसमें बाकी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।



जेडीयू की इस पहली लिस्ट के साथ बिहार का सियासी माहौल और गरमाने वाला है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि एनडीए और महागठबंधन की बाकी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कब करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *