सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक दिखी। आईटी सेक्टर की खरीदारी से बाजार में मजबूती आई। बीएसई सेंसेक्स 447.5 अंक चढ़कर 83,141.21 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 118.7 अंक उछलकर 25,448.95 पर पहुंच गया। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में उल्लेखनीय बढ़त रही। वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
रुपये पर दबाव
दूसरी ओर, विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे फिसलकर 88.01 पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत में यह 87.93 पर खुला था, लेकिन कारोबार के दौरान डॉलर की मजबूती के आगे टिक नहीं पाया। बुधवार को रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 87.85 पर बंद हुआ था।
फेडरल रिजर्व का फैसला और असर
इस उतार-चढ़ाव के पीछे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का ताजा निर्णय अहम रहा। फेड ने 0.25 प्रतिशत की दर कटौती की और आगे भी उधारी लागत कम होने के संकेत दिए। नतीजतन, डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 97.03 तक पहुंच गया।
कच्चे तेल और विदेशी निवेशक
वैश्विक बाजारों में तेल की कीमतों में मामूली गिरावट जारी रही। ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत फिसलकर 67.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,124.54 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।