पंजाब सरकार ने 14 से 16 सितंबर तक के आंकड़े जारी किए हैं। इन रिपोर्ट्स से साफ है कि राज्य में बुखार और त्वचा संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।
सीएम का ट्वीट और अपील
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग किसी भी बीमारी के लक्षणों को हल्के में न लें। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी को बुखार, त्वचा रोग या दस्त जैसी समस्या हो तो तुरंत सरकारी मेडिकल राहत कैंप में जाकर जांच करवाएं।
कैंप में लाखों की जांच
सरकार ने अब तक 2101 गांवों में मेडिकल कैंप लगाए हैं। इन कैंपों में 1,42,395 मरीजों की जांच की गई। आंकड़ों के अनुसार:
- बुखार से पीड़ित मरीज: 19,187
- दस्त/डायरिया के मरीज: 4,544
- त्वचा संक्रमण के मरीज: 22,118
- आंखों के संक्रमण के मरीज: 10,304
सभी मरीजों का इलाज वहीं कैंपों में किया गया।
सीएम का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे पंजाब को वह अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आंकड़े अब हर रोज़ शाम 6 बजे साझा किए जाएंगे ताकि जनता को पूरी जानकारी मिलती रहे।
लोगों को संदेश
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने दोहराया कि समय पर जांच और इलाज ही सबसे बड़ा बचाव है, इसलिए लोग सतर्क रहें और तुरंत जांच करवाएं।