हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये टूटकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये सस्ता होकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
सोने की गिरावट के उलट चांदी ने बाजार में नया शिखर छू लिया। चांदी की कीमतें 300 रुपये बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिससे चांदी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।
एमसीएक्स पर भारी उतार-चढ़ाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी दोनों ने तेज हलचल दिखाई।
- अक्टूबर डिलीवरी वाला 999 शुद्धता वाला सोना 308 रुपये गिरकर 1,09,062 रुपये पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में यह 1,10,330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया।
- दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 1,27,121 रुपये से शुरुआत कर 1,29,123 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची, हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई और यह 1,28,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।
पिछले सप्ताह सोना रहा था चमकदार
पिछले हफ्ते सोने ने जोरदार तेजी दर्ज की थी। 5 सितंबर को एमसीएक्स पर सोना 1,07,728 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 12 सितंबर तक यह बढ़कर 1,09,356 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके बाद सोमवार को सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
वैश्विक स्तर पर भी सोने में बड़ी तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,685 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि डॉलर इंडेक्स और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रही है।
निवेशकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, लंबे समय के नजरिए से दोनों धातुएं निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बनी हुई हैं।