पंजाब में बाढ़ से तबाही, राहुल गांधी पहुंचे पीड़ितों से मिलने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। वे सुबह अमृतसर के राजासांसी हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां से सीधे अजनाला व रमदास की ओर रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों में रुककर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका हाल जाना।

घोनेवाल गांव में सुनी लोगों की पीड़ा
राहुल गांधी का काफिला सबसे पहले गांव घोनेवाल पहुंचा। कुछ दिन पहले यहां बांध टूटने से भारी तबाही हुई थी। गांव में घरों के साथ-साथ खेत भी जलमग्न हो गए थे। राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनकी हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

गुरुद्वारा में माथा टेका
दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुढ़ा साहिब भी पहुंचे। यहां उन्होंने नतमस्तक होकर अरदास की। उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

गुरदासपुर और पठानकोट का करेंगे दौरा
अमृतसर के बाद राहुल गांधी गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी जाएंगे। उनका कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की आवाज़ को दिल्ली तक पहुंचाना और राहत कार्यों में तेजी लाना बेहद जरूरी है।

पंजाब में तबाही का मंजर
बता दें कि हाल की बाढ़ ने पंजाब के 23 जिलों के 2,097 गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया है। करीब 1,91,926 हेक्टेयर फसलें डूब गई हैं और हजारों परिवारों को नुकसान उठाना पड़ा है।

प्रधानमंत्री ने की थी बड़ी घोषणा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का दौरा किया था। उन्होंने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य को 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *