सोने के दाम इन दिनों निवेशकों को चौंका रहे हैं। बीते हफ्ते की शुरुआत में मामूली गिरावट के बाद गोल्ड ने ऐसी उड़ान भरी कि नए ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। महज सात दिनों में सोना हजारों रुपये महंगा हो गया है।
एमसीएक्स पर तेजी का असर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर डिलीवरी वाले 999 शुद्धता के सोने की कीमत 5 सितंबर को 1,07,728 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। एक हफ्ते बाद यानी 12 सितंबर को यह भाव बढ़कर 1,09,356 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यानी सोना हफ्तेभर में 1,628 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया।
घरेलू बाजार में सोने की नई दरें
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा रेट्स के अनुसार, 24 कैरेट सोना 5 सितंबर को 1,06,338 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 12 सितंबर को बढ़कर 1,09,707 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी सोना 3,369 रुपये महंगा हुआ।
- 22 कैरेट – 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 20 कैरेट – 97,640 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट – 88,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट – 70,760 रुपये प्रति 10 ग्राम
ध्यान देने वाली बात यह है कि IBJA के रेट्स देशभर में एक जैसे रहते हैं, लेकिन ज्वेलरी खरीदते समय 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ने से कीमत और ज्यादा हो जाती है।
चांदी की कीमतें भी उछलीं
सोने की तरह चांदी भी तेजी के ट्रेंड में है। 5 सितंबर को जहां एक किलो चांदी 1,23,170 रुपये की थी, वहीं 12 सितंबर तक इसका भाव बढ़कर 1,28,008 रुपये प्रति किलो हो गया। यानी चांदी एक हफ्ते में 4,838 रुपये महंगी हो गई।
विशेषज्ञों की राय
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की मजबूती, ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितताओं और निवेशकों की बढ़ती डिमांड के चलते सोने-चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले हफ्तों में सोना और चांदी दोनों नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।