पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने हजारों गांवों को प्रभावित किया। अब जब कई इलाकों से पानी उतर चुका है, तो सरकार ने जनजीवन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए बड़ा प्लान पेश किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रभावित इलाकों की सफाई से लेकर मेडिकल सेवाओं तक हर जिम्मेदारी पंजाब सरकार खुद उठाएगी।
गांव-गांव पहुंचेगा सफाई का साजोसामान
सरकार ने ऐलान किया है कि हर गांव को जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूर उपलब्ध कराए जाएंगे। बाढ़ से बहकर आए मलबे को साफ करना प्राथमिकता होगी। इसके बाद गांवों में फॉगिंग कराई जाएगी ताकि किसी तरह की महामारी का खतरा न रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
आर्थिक सहयोग की शुरुआत, टोकन राशि जारी
सरकार हर गांव को शुरुआती तौर पर एक लाख रुपये टोकन राशि के रूप में दे रही है। आगे जरूरत के हिसाब से और धनराशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि 24-25 सितंबर तक मिट्टी और मलबा साफ कर दिया जाएगा, जबकि 15 अक्टूबर तक गांवों की साझा जगहों को पूरी तरह स्वच्छ बना दिया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं पर खास फोकस
बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं। करीब 2300 गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इनमें से 1707 गांवों में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, 550 एम्बुलेंस भी लगातार सेवा में रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत मदद मिल सके।
ढाई लाख पशुओं के लिए राहत योजना
बाढ़ से इंसानों के साथ-साथ पशु भी प्रभावित हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लगभग ढाई लाख पशु इस आपदा से प्रभावित हुए। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए हर गांव में वेटरनरी डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। पशुओं के टीकाकरण का काम भी तेजी से चल रहा है।
धान की खरीद जल्द शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की आवक मंडियों में पहले ही शुरू हो गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि धान की सरकारी खरीद 16 सितंबर से औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी। किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
“पंजाब जल्दी संभल जाएगा” – सीएम मान
भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने मिलकर बाढ़ की मार झेली है और अब मिलकर ही पंजाब को खड़ा करेंगे। सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते। प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य, सफाई और राहत का काम लगातार चलता रहेगा।”
मुख्यमंत्री का दावा है कि आने वाले दिनों में सामान्य हालात बहाल हो जाएंगे और पंजाब फिर से मजबूती से खड़ा होगा।