पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गुरुवार को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उनकी सेहत को स्थिर बताया है और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों तक घर पर आराम करने की सलाह दी है।
एक्स पर किया बैठक का ऐलान
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही सीएम मान ने खुद को एक्शन मोड में डाल दिया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वह बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा बैठक करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और चंडीगढ़ से होगी मीटिंग
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में बाढ़ से प्रभावित जिलों के डिप्टी कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। वहीं, सचिव और मुख्य सचिव उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मौजूद रहेंगे और बैठक का हिस्सा बनेंगे।
एजेंडे में राहत कार्य और मुआवजा
बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य की प्रगति पर चर्चा होगी। साथ ही मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता और प्रभावित परिवारों को दिए जाने वाले मुआवजे पर भी विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि हालात से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बीमारी के बावजूद नहीं छोड़ी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री मान को 5 सितंबर को पल्स रेट कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कई राजनीतिक नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी।
जनता में बढ़ी उम्मीदें
मुख्यमंत्री के अस्पताल से लौटते ही कामकाज में सक्रिय होने से बाढ़ प्रभावित लोगों में उम्मीद जगी है कि अब राहत कार्यों की रफ्तार और तेज होगी तथा नुकसान झेल रहे परिवारों को तुरंत मदद मिल पाएगी।