भारत में सोने की कीमतों ने शनिवार, 6 सितंबर 2025 को इतिहास रच दिया। 22 कैरेट सोना जहां 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, वहीं 24 कैरेट सोना 1.08 लाख रुपये से ऊपर चला गया। ये अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।
निवेशकों की नज़र फेड रिजर्व पर
सोने-चांदी पर 3% जीएसटी जस का तस है, लेकिन वैश्विक बाज़ार में बढ़ती अनिश्चितताओं ने सोने को और चमका दिया है। अमेरिकी टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय तनावों के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहा है। अब सबकी नज़र सितंबर में होने वाली फेड रिजर्व की बैठक पर है, जहां ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है।
आज 24 कैरेट सोने का रेट
- 1 ग्राम: ₹10,849
- 8 ग्राम: ₹86,792
- 10 ग्राम: ₹1,08,490
- 100 ग्राम: ₹10,84,900
यानी कल के मुकाबले आज 10 ग्राम सोना 870 रुपये महंगा हो चुका है।
22 कैरेट सोने का ताज़ा भाव
- 1 ग्राम: ₹9,945
- 8 ग्राम: ₹79,560
- 10 ग्राम: ₹99,450
- 100 ग्राम: ₹9,94,500
यह कल के मुकाबले 10 ग्राम पर 800 रुपये की बढ़त है।
त्योहार और शादियों से और बढ़ेगी मांग
जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में शादी और त्योहारों के सीजन की वजह से सोने की मांग और बढ़ सकती है। ऐसे में सोने की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है। वहीं, चांदी के दाम भी तेजी की ओर बढ़ने का अनुमान है।
निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में सोना लंबे समय के लिए सबसे सुरक्षित निवेश साबित हो सकता है। हालांकि शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए मुनाफावसूली के मौके भी बने रहेंगे।