पंजाब में बाढ़ संकट: 7 सितंबर तक नहीं खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान

पंजाब में जारी बाढ़ और लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान बंद रहेंगे।

पहले भी बढ़ाई गई थी छुट्टियाँ
इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने 27 से 30 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया था। लेकिन बाढ़ की स्थिति में सुधार न होने के चलते छुट्टियों को 3 सितंबर तक बढ़ाया गया। अब एक बार फिर हालात को देखते हुए इसे 7 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

बाढ़ से तबाही का मंजर
लगातार बारिश और पहाड़ी राज्यों से आ रहे पानी ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को भयावह बना दिया है। सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ कई मौसमी नाले भी उफान पर हैं। गांवों और कस्बों में पानी घुस गया है, जिससे आमजनजीवन प्रभावित हुआ है।

बाढ़ का आंकड़ा चिंताजनक
राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, 1 अगस्त से 2 सितंबर तक बाढ़ ने 30 लोगों की जान ले ली है और 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

राहत और बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है और राहत शिविरों में भोजन, पानी और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पंजाब में बाढ़ का संकट अभी खत्म होने के आसार नहीं हैं। सरकार लगातार राहत कार्य चला रही है, लेकिन नदियों के उफान और लगातार बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फिलहाल, प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *