चंडीगढ़, मोहाली और आसपास के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सबसे ज्यादा असर सुखना झील पर देखने को मिला, जहाँ पानी का स्तर तेज़ी से बढ़कर 1162.40 फीट तक पहुँच गया। नियमों के अनुसार, जलस्तर 1163 फीट के पास आते ही फ्लड गेट खोलना ज़रूरी हो जाता है। इसी कारण रविवार सुबह प्रशासन ने दो फ्लड गेट तीन-तीन इंच तक खोल दिए।
घग्गर नदी में खतरे की स्थिति
झील से पानी छोड़े जाने के बाद घग्गर नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर के करीब पहुँच गया है। ज़िरकपुर के मुबारकपुर क्षेत्र में पानी काजवे से ऊपर बहने लगा, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
IMD का अलर्ट और चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सुबह 11 बजे तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन की तैयारियाँ और अपील
प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव टीमें चौकसी पर हैं। निचले इलाकों पर विशेष नज़र रखी जा रही है ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत लोगों को निकाला जा सके। साथ ही, स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।