पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ रुपये के बकाया फंड तुरंत जारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी पंजाब के लिए बेहद कठिन है और इससे निपटने के लिए केंद्र की सहायता अनिवार्य है।

किसान और गांव सबसे ज्यादा प्रभावित
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ का असर अब तक करीब एक हजार गांवों तक पहुँच चुका है। गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और होशियारपुर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लगभग तीन लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग
सीएम मान ने यह भी कहा कि किसानों को पर्याप्त राहत देने के लिए एसडीआरएफ के नियमों में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मुआवजा राशि 50,000 रुपये प्रति एकड़ तय की जाए। पंजाब सरकार ने यह निर्णय पहले ही ले लिया है, लेकिन इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है।

तत्काल राहत की जरूरत
मान ने केंद्र से अपील की कि इस बड़े प्राकृतिक संकट से निपटने के लिए तुरंत वित्तीय मदद दी जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत और किसानों को सहारा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन केंद्र की सहायता के बिना यह संभव नहीं होगा।
