पंजाब में एजीटीएफ की कार्रवाई, हथियारों के साथ शूटर गिरफ्तार

पंजाब में अपराध जगत पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने होशियारपुर जिले के विपन कुमार को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस की तलाश में था।

पिस्तौल और कारतूस बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस ने .32 बोर की देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इसके बाद सिटी खारड़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

हिमाचल के हत्याकांड से जुड़ा कनेक्शन

जांच के शुरुआती चरण में पुलिस को पता चला है कि विपन कुमार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव ख्वाजा बसाल में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में शामिल था। इस वारदात ने उस समय पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

दो गैंगों की आपसी दुश्मनी का नतीजा

पुलिस के मुताबिक यह हत्या गैंगस्टरों के बीच चल रही दुश्मनी का हिस्सा थी। इसमें विदेशी ठिकानों से सक्रिय लड्डी भजल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) का टकराव बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) से चल रहा था। मारा गया राकेश उर्फ गग्गी, बब्बी राणा का खास आदमी बताया जाता है।

अपराध के खिलाफ पंजाब पुलिस का सख्त संदेश

पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि राज्य में गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *