पंजाब में बाढ़ का कहर: दीनानगर में राघव चड्ढा ने संभाला मोर्चा

पंजाब में रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश और नदी में बढ़े पानी ने करीब 40 से 50 गांवों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई गांव पानी में डूब चुके हैं और लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं।

मुख्यमंत्री ने किया था हवाई दौरा

मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही हालात का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन और जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना हेलिकॉप्टर भी राहत कार्यों के लिए वहीं छोड़ दिया और खुद सड़क मार्ग से चंडीगढ़ लौटे।

सांसद राघव चड्ढा गांव-गांव पहुंचे

आज आम आदमी पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी दीनानगर हलके के प्रभावित गांवों का दौरा किया। वे ट्रैक्टर पर बैठकर पानी से घिरे इलाकों में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर राहत कार्यों का जायजा लिया।

प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

राघव चड्ढा ने पिंड बाहमणी, चंडीगढ़ आबादी, झबकरा, जागोचक टाडा, बाबा नाभा दास कॉलोनी और मकौड़ा जैसे गांवों में जाकर हालात देखे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा और मदद के लिए हर समय तैयार है।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

दौरे के दौरान चड्ढा ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि किसी भी परिवार को परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और तुरंत राहत पहुंचाना है

‘आप’ नेता और प्रशासन भी सक्रिय

इस दौरान दीनानगर हलके के इंचार्ज शमशेर सिंह समेत बड़ी संख्या में आप नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने राघव चड्ढा का साथ दिया। सभी ने मिलकर प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

सरकार का आश्वासन

राघव चड्ढा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब सरकार हर नागरिक के साथ है। उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी को भूखा या बेघर नहीं रहने दिया जाएगा और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *