पंजाब में बाढ़ का संकट: अजनाला के 46 गांव जलमग्न – प्रशासन अलर्ट पर

पंजाब के गुरदासपुर जिले से लगते अजनाला के रामदास इलाके में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। रविवार सुबह से ही सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।


फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया

कई ग्रामीण जो शनिवार तक अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं थे, वे पानी बढ़ने से फंस गए थे। रविवार को प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आधुनिक नावों की मदद से बचाव अभियान तेज हो गया है।


हालात बिगड़े, 20 से बढ़कर 46 गांव प्रभावित

शनिवार शाम तक जहां 20 गांवों पर बाढ़ का असर था, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 46 हो गई है। दरअसल, माधोपुर का हड़ गेट टूटने से भारी मात्रा में पानी पीछे से आया और कई नए गांव डूब गए। रामदास कस्बे की गलियों और घरों में भी पानी घुस चुका है।


राहत सामग्री और मेडिकल कैंप

जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भोजन, पीने का पानी और दवाइयों की व्यवस्था की है। साथ ही अस्थायी आश्रय स्थल तैयार किए गए हैं, जहां बाढ़ प्रभावित परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है।


बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण

लगातार पानी आने से बाढ़ का दायरा और बढ़ने की आशंका है। एक दर्जन से ज्यादा नए गांव भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 24 घंटे बेहद अहम होंगे और टीमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।


प्रशासन ने अपील की है कि लोग धैर्य बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और रेस्क्यू टीमों का सहयोग करें। सेना और एनडीआरएफ ने आश्वासन दिया है कि किसी भी कीमत पर जनहानि नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *