बरनाला पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात देविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े चार शूटरों को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक आरोपी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस की ओर से लगाए गए नाके के दौरान जब उनकी गाड़ी को रोका गया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों को मौके पर ही काबू कर लिया।
गिरफ्तार हुए आरोपी और पहचान
पकड़े गए अपराधियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ती, गुरप्रीत उर्फ गुरी, सरम सिंह उर्फ रिंकू और दीपक सिंह के रूप में हुई है। ये सभी लंबे समय से बंबीहा गैंग के सक्रिय साथी बताए जाते हैं और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में वारदातों में शामिल रहे हैं।
हथियारों का जखीरा बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इसमें 1 ज़िगाना पिस्तौल, .30 और .32 बोर की 3 पिस्तौलें और कई जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास मौजूद वाहन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सतनाम सिंह पर दर्ज हैं गंभीर केस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सतनाम सिंह पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत करीब 22 मामले दर्ज हैं। वहीं, सरम सिंह और दीपक सिंह के तार भी नशे की तस्करी से जुड़े हुए पाए गए हैं।
पूछताछ से हो सकते हैं और खुलासे
बरनाला पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि वे प्रदेश में एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में पूछताछ से कई और गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
पंजाब पुलिस का सख्त रुख
पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा कायम रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी सूरत में संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस कार्रवाई ने बंबीहा गैंग की सक्रियता पर करारा प्रहार किया है और पुलिस ने दोहराया है कि ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।