बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के गांव, सरकार ने बढ़ाया हाथ – फसल नुकसान की होगी भरपाई

पंजाब में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैं। इसी बीच जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद हालात पर नज़र रख रहे हैं और प्रभावित किसानों को उनकी फसलों व संपत्ति के नुकसान का पूरा मुआवज़ा मिलेगा। इसके लिए सुल्तानपुर और भुलत्थ तहसील में विशेष गिरदावरी के आदेश जारी हो चुके हैं।

ब्यास नदी का पानी गाँवों तक पहुँचा

सुल्तानपुर लोधी के आसपास के गाँव सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहाँ ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बरिंदर गोयल ने नाव के जरिए गाँव सांगरा का दौरा किया और लोगों को सूखा राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि डैमों और नदियों की स्थिति पर सरकार लगातार 24 घंटे नज़र रख रही है।

आठ मंत्रियों की टीम मैदान में

सरकार ने राहत कार्यों को सुचारू बनाने के लिए आठ कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। यह मंत्री अलग-अलग ज़िलों का दौरा करेंगे और सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुँचकर उनकी मदद करेंगे। गोयल के साथ इस दौरे में राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल, आप नेता सज्जन सिंह चीमा और कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रशासनिक बैठक में बने प्लान

गोयल ने स्थानीय रेस्ट हाउस में डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एसएसपी गौरव तूरा और ड्रेनेज विभाग के मुख्य इंजीनियर हरदीप सिंह महिंदीरत्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राहत सामग्री की सप्लाई, मेडिकल सुविधा और सुरक्षा इंतज़ामों पर विस्तार से चर्चा की गई।

समाजसेवियों का भी सहयोग

इस समीक्षा बैठक और दौरे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों के लोग भी शामिल हुए। बाबा सुरजीत सिंह शांति सीचेवाल, दया सिंह और पाल सिंह नौली जैसे स्थानीय प्रतिनिधियों ने सरकार को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

“लोग अकेले नहीं हैं” – बरिंदर गोयल

मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र रखे हुए है और प्रभावित लोगों को पूरी मदद दी जाएगी। उनका कहना था – “लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है। फसल और संपत्ति का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी पूरी भरपाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *