कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं। यात्रा के दूसरे दिन दोनों नेता औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से निकलकर अंबा, कुटुंबा और रफीगंज होते हुए गया पहुंचे। डाबर में लंच ब्रेक के बाद शाम 4 बजे यात्रा गुरारू से दोबारा शुरू हुई। आज का समापन गया टाउन की जनसभा से होगा, जिसमें राहुल और तेजस्वी दोनों भाषण देंगे।
देव सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना
यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में पूजा की। तेजस्वी यादव ने कहा कि सूर्य देव से बिहार की प्रगति और समृद्धि की कामना की गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोनों नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें यात्रा में शामिल होने का संदेश दिया।
राहुल का सीधा हमला, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
शनिवार को सासाराम की सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “देश में चुनावी घोटाला हो रहा है और नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं।” राहुल ने दावा किया कि उनकी यह यात्रा वोट की ताकत और लोकतंत्र की रक्षा की जंग है।
तेजस्वी ने बताया जनता का उत्साह, विपक्षी रणनीति पर साधी चुप्पी
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का उत्साह और भीड़ साफ संकेत दे रही है कि लोग बदलाव चाहते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबकुछ साफ हो जाएगा।
साहनी भी जुड़े, बोले— वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी भी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा और जनता का जो समर्थन मिल रहा है, वह इस लड़ाई को और मजबूत बनाएगा।
कुल मिलाकर, बिहार की सियासत में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नई ऊर्जा लेकर आई है। गया की सभा से राहुल और तेजस्वी यह दिखाना चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार है।