टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फील्डिंग के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लेते वक्त वे जोर से जमीन पर गिरे, जिससे उनकी पसली और प्लीहा (Spleen) में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी राहत भरी खबर
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा कि,
“पहले दिन स्थिति थोड़ी चिंताजनक थी, लेकिन अब अय्यर स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने मेरे मैसेज का जवाब दिया है, जिससे साफ है कि वे रिकवरी कर रहे हैं।”
सूर्या ने बताया कि फिलहाल अय्यर डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
BCCI ने भी जारी किया हेल्थ अपडेट
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि अय्यर को ICU से निकालकर प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
चोट कितनी थी गंभीर?
शुरुआती जांच में यह सिर्फ पसलियों की चोट लगी थी, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि उनकी प्लीहा (Spleen) में चोट लगी है। प्लीहा शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग होता है, जो खून को साफ करने और इंफेक्शन से बचाने का काम करता है।
इस अंग में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव (Internal bleeding) का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए अय्यर को कुछ दिनों तक ICU में रखा गया।
सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी
डॉक्टरों ने राहत की बात बताते हुए कहा कि अय्यर की चोट “self-contained” है, यानी फटाव गहरा नहीं था और खून का बहाव नियंत्रित रहा। इसी वजह से उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी।
तीन महीने रहेंगे मैदान से दूर
प्लीहा की चोट से पूरी तरह ठीक होने में आमतौर पर 6 से 12 हफ्ते लगते हैं। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें कठिन एक्सरसाइज और शारीरिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है।
संभावना है कि अय्यर को करीब तीन महीने का आराम दिया जाएगा, उसके बाद वे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
टीम इंडिया को मिली राहत
श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार की खबर से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और फैंस दोनों को राहत मिली है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी रिकवरी उम्मीद से तेज़ है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।