हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.15% बढ़कर 99,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, यह अब भी हाल में बने अपने उच्चतम स्तर से नीचे है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सोना एक लाख रुपये का आंकड़ा पार कर चुका था।
चांदी में भी बढ़त, लेकिन शिखर से नीचे
चांदी की कीमतों में भी सोमवार को बढ़त देखी गई। MCX पर चांदी 0.23% बढ़कर 1,14,207 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। हालांकि यह स्तर जुलाई में बने रिकॉर्ड हाई से नीचे है। 23 जुलाई को चांदी 1,15,850 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
पिछले हफ्ते दबाव में रहे थे दाम
बीते हफ्ते सोना-चांदी में गिरावट आई थी। 14 अगस्त को इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 74 रुपये टूटकर 1,00,023 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसी तरह चांदी भी 342 रुपये गिरकर 1,14,933 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी।
इतिहास में सबसे ऊंचे भाव
सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर 1,01,406 रुपये प्रति 10 ग्राम (8 अगस्त) रहा है। वहीं, चांदी ने 1,15,850 रुपये प्रति किलो (23 जुलाई) पर रिकॉर्ड बनाया था। मौजूदा भाव इन स्तरों से नीचे जरूर हैं, लेकिन बाजार की अस्थिरता को देखते हुए तेजी की उम्मीद बनी हुई है।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती, महंगाई दर और जियोपॉलिटिकल हालात इनकी कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी में खरीदारी करने की बजाय लंबी अवधि का नजरिया अपनाने की सलाह दी जा रही है।
कुल मिलाकर, हफ्ते की शुरुआत में आई इस तेजी ने निवेशकों को राहत दी है, लेकिन सोना-चांदी दोनों अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे हैं।