सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस साल और महंगे होने के संकेत

सोने और चांदी की कीमतें इस हफ्ते एक बार फिर आसमान छूती नजर आईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना इस हफ्ते 3,030 रुपये की बढ़त के साथ 1,02,388 रुपये पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार यानी 22 अगस्त को इसकी कीमत 99,358 रुपये थी। इसी तरह, चांदी भी 3,666 रुपये चढ़कर 1,17,572 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। दोनों धातुएं फिलहाल अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही हैं।

अगर एक साल का हिसाब देखें तो तस्वीर और भी दिलचस्प है। 31 दिसंबर 2024 को सोना महज 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तब से अब तक यह करीब 34.43% महंगा हो चुका है और निवेशकों को 26,226 रुपये तक का फायदा दे चुका है। चांदी की रफ्तार इससे भी तेज रही। पिछले साल के अंत में इसकी कीमत 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जबकि अब यह 1,17,572 रुपये तक पहुंच गई है। यानी महज आठ महीनों में इसमें लगभग 36.68% की तेजी आ चुकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी के पीछे वैश्विक हालात जिम्मेदार हैं। अमेरिका में टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता और लगातार बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्प की तलाश में धकेला है। सोना और चांदी लंबे समय से “सेफ हेवन” माने जाते हैं, इसलिए इनकी मांग बढ़ना स्वाभाविक है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का अनुमान है कि मौजूदा रुझान जारी रहा तो इस साल सोना 1,04,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं चांदी के लिए भी तेजी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है और यह 1,30,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

विश्लेषकों का मानना है कि छोटे समय में कीमतों में उतार-चढ़ाव जरूर रहेगा, लेकिन लंबे समय के नजरिए से सोना-चांदी अभी भी निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प हैं। मौजूदा स्तर पर भी इन धातुओं की मजबूत पकड़ यह संकेत देती है कि आने वाले महीनों में यह बाजार में चमकते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *