सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने और ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर हरियाणा सरकार सख्त: राव नरबीर सिंह

हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए जनता को प्लास्टिक मुक्त हरियाणा बनाने में सहयोग हेतु प्रेरित करें।

श्री राव नरबीर सिंह आज यहां सिविल सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं आरडब्ल्यूए को किया जाएगा शामिल

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम एवं एनसीआर क्षेत्र के अन्य शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में सोसाइटीज़ को ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए तथा प्रत्येक सोसाइटी को कम्पोस्ट प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

निरीक्षण व चालान की सख्त कार्यवाही

पर्यावरण एवं वन मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों तथा फैक्टरियों का नियमित निरीक्षण करें और जहां कहीं भी प्लास्टिक बैग का निर्माण या उपयोग होता पाया जाए, वहां तत्काल चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना मुख्यालय को समय-समय पर भेजी जाए।

रिक्त पदों को भरने के निर्देश

बैठक के दौरान उन्होंने बोर्ड में रिक्त पड़े पदों को आवश्यकता अनुसार अनुबंध आधार पर शीघ्र भरे जाने तथा नियमित भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को मांग भेजने के भी निर्देश दिए।

पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक एवं ठोस कचरा प्रबंधन को लागू करने में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा और गंभीरता से कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *