पंजाब के लुधियाना ज़िले के साहनेवाल क्षेत्र में सड़क ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक हरदीप सिंह मुंडियां ने करीब 53.04 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
किन सड़कों का होगा विकास?
यह परियोजनाएं सिनेटिक बिजनेस स्कूल से एल.सी. रोड और मेहलोन रोड से पहाड़ूवाल रोड तक सड़क निर्माण से जुड़ी हैं। मंत्री ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
विकास को नई दिशा
मंत्री मुंडियां ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार नागरिकों को बेहतर बुनियादी ढांचा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “सड़कें किसी भी इलाके की जीवनरेखा होती हैं। जब सड़कें मजबूत होंगी तो कारोबार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और आसान हो जाएगी।”
समयबद्ध काम का भरोसा
मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों परियोजनाएं तय समयसीमा में पूरी कर दी जाएंगी। इससे लोगों की यात्रा न सिर्फ सहज होगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जो स्थानीय उद्योग और व्यापार के लिए वरदान साबित होगा।
जनता के लिए सीधा लाभ
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने पंजाब सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सड़कें बनने के बाद उनकी रोज़मर्रा की परेशानियां कम होंगी।