एशिया कप 2025 की टीम में जगह न मिलने के बाद से ही श्रेयस अय्यर चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। शानदार फॉर्म और लगातार रन बनाने के बावजूद चयन न होने से फैंस ने BCCI पर सवाल उठाए। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसने सबको चौंका दिया है—BCCI श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाने की तैयारी कर रहा है।
गिल नहीं, अय्यर पर भरोसा!
पहले माना जा रहा था कि शुभमन गिल को भविष्य का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया जाएगा। इसी वजह से उन्हें एशिया कप टीम का उपकप्तान भी घोषित किया गया था। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि वनडे में अब फोकस अय्यर पर है। यानी टीम इंडिया के लीडरशिप चार्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
2027 वर्ल्ड कप की तैयारियां
सूत्रों की मानें तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी का ट्रांजिशन पूरा कर लिया जाएगा। रोहित शर्मा अभी वनडे टीम की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही टेस्ट और टी20 को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उनका वनडे करियर कितने समय तक चलेगा, यह अनिश्चित है। बोर्ड इसी गैप को भरने के लिए अय्यर को मजबूत विकल्प मान रहा है।
आईपीएल में कप्तानी का करिश्मा
श्रेयस अय्यर ने फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी अपनी लीडरशिप साबित की है। 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया, वहीं 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए। हालांकि ट्रॉफी हाथ से निकल गई, लेकिन अय्यर की कप्तानी और रणनीतिक सोच ने हर किसी को प्रभावित किया।
बल्ले से दमदार प्रदर्शन
कप्तानी ही नहीं, अय्यर का बल्ला भी आग उगलता रहा। आईपीएल 2025 में उन्होंने 600 से ज्यादा रन ठोके और टीम के लिए लगातार अहम पारियां खेलीं। वनडे क्रिकेट में भी वह भारत के मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि बोर्ड उन पर भविष्य का कप्तानी दांव खेल सकता है।
फैंस में उत्सुकता
एशिया कप टीम से बाहर होने पर फैंस भले ही निराश हुए थे, लेकिन अब कप्तानी की खबरों ने उन्हें फिर से उत्साहित कर दिया है। अगर अय्यर को वनडे टीम की कमान मिलती है तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित होगा और भारतीय क्रिकेट को एक नया लीडर मिलेगा।