पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज श्री चमकौर साहिब के लोगों को बड़ा उपहार दिया। उन्होंने यहां नए सब-डिवीजनल सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि चमकौर साहिब बलिदानों की पवित्र धरती है, और यहां के लोग किसी से मांग नहीं, बल्कि अपने अधिकार की अपेक्षा रखते हैं।
“मांग पत्र नहीं, हक पत्र मिलेगा” – सीएम मान
मुख्यमंत्री मान ने कार्यक्रम में कहा कि इस धरती ने देश के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी हैं। इसलिए यहां के लोग सरकार से कुछ मांगने नहीं आते, बल्कि यह उनका हक है कि उन्हें सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा – “अब से आप मांग पत्र नहीं, बल्कि हक पत्र देंगे, क्योंकि यह आपका हक है।”
विपक्ष पर कड़ा हमला
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में विपक्ष ने जनता को केवल निराशा दी और उनका शोषण किया। घर-घर तक उजाड़ दिए गए और विकास की जगह सत्ता की कुर्सियों के लिए लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन गलतियों को सुधारने आई है और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
सरकार का दावा – पारदर्शी भर्ती में 55,000 नौकरियां
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार ने 55,000 से अधिक नौकरियां दी हैं और यह सब बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पिछली सरकारें ईमानदारी से काम करतीं, तो जनता को बदलाव की तलाश नहीं करनी पड़ती। लेकिन लोगों ने भ्रष्टाचार से तंग आकर हमें चुना है।
अकाली दल पर सीधा निशाना
मुख्यमंत्री ने अकाली दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज पार्टी कई टुकड़ों में बंट चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लूटपाट और अव्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार अकाली दल है और जनता ने बड़ी मुश्किल से इन्हें सत्ता से बाहर किया है।
महिलाओं की भूमिका पर जोर
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे घर बिना महिलाओं के नहीं चल सकता, वैसे ही देश और समाज भी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने महिलाओं से राजनीति और सामाजिक मुद्दों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
जनता को दिए भरोसे का संदेश
सीएम मान ने अंत में कहा कि उनकी सरकार की लड़ाई सिर्फ सत्ता की कुर्सियों के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में वास्तविक सुधार लाने के लिए है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पंजाब को नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।