लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के ठीक पहले विमान में तकनीकी खराबी सामने आई और पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा। इस विमान में कुल 151 यात्री मौजूद थे, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं।
रनवे पर रुका विमान
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:55 बजे फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ के लिए दौड़ रही थी। तभी तकनीकी समस्या के संकेत मिलने पर पायलट ने तुरंत विमान को रनवे के अंतिम छोर से पहले रोक दिया। विमान को सुरक्षित वापस लाया गया और यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया
इंडिगो एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। तकनीकी खामी मिलने के बाद सभी जरूरी प्रोटोकॉल अपनाए गए और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट संचालन कुछ देर प्रभावित
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना के दौरान थोड़ी देर के लिए उड़ानों की गतिविधियां प्रभावित हुईं, लेकिन जल्द ही सब कुछ सामान्य कर दिया गया। किसी यात्री को चोट नहीं आई। अधिकारियों ने पायलट और क्रू के त्वरित फैसलों की सराहना की, जिसने संभावित संकट को टाल दिया।
यात्रियों ने जताई राहत
हालांकि घटना के दौरान यात्रियों के बीच घबराहट का माहौल था, लेकिन पायलट और एयरलाइन की तेजी से की गई कार्रवाई ने उन्हें राहत दी। कई यात्रियों ने कहा कि यह अनुभव डरावना था, लेकिन सुरक्षित निकलने पर वे आभारी हैं।