राहुल गांधी का आरोप: ‘संगठित तरीके से हो रही वोट चोरी’, चुनाव आयोग की चुप्पी पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर्स लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि यह पूरी प्रक्रिया संगठित और योजनाबद्ध तरीके से हो रही है और खासतौर पर उन इलाकों को निशाना बनाया गया है, जहां कांग्रेस की पकड़ मजबूत है।


CID ने भेजे 18 पत्र, आयोग खामोश

राहुल गांधी ने खुलासा किया कि कर्नाटक की CID इस मामले की जांच कर रही है और उसने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 चिट्ठियाँ भेजीं। इन चिट्ठियों में आयोग से तीन अहम जानकारियां मांगी गईं –

  1. वोटर्स डिलीशन के लिए इस्तेमाल हुआ IP एड्रेस
  2. संबंधित डिवाइस पोर्ट
  3. और OTP ट्रेल्स, जिनसे डिलीशन की पुष्टि हो सके।

लेकिन राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव आयोग ने अब तक इन पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया है।


कर्नाटक और महाराष्ट्र के उदाहरण

कांग्रेस सांसद ने बताया कि कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6,018 वोटर्स के नाम डिलीट करने की कोशिश की गई। इस काम के लिए कर्नाटक से बाहर के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल हुआ।

वहीं महाराष्ट्र के राजुरा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। यहां करीब 6,850 वोटर्स जोड़े गए। राहुल गांधी ने कहा कि यह “एक सिस्टम, दो राज्य” का मामला है—जहां एक जगह वोटर्स डिलीट हुए तो दूसरी जगह जोड़े गए।


फर्जी नाम और सॉफ्टवेयर का खेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कई उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि गोदा बाई नाम की महिला के नाम पर 12 वोटर्स डिलीट कर दिए गए, जबकि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी। इसी तरह, सूर्यकांत नाम के व्यक्ति के नाम पर सिर्फ 14 मिनट में 12 वोटर्स हटाए गए।

राहुल ने कहा, “ये सब सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सिस्टम से हो रहा है। वोटर लिस्ट में पहले नाम वाले व्यक्ति की पहचान का दुरुपयोग कर, टारगेटेड डिलीशन की जा रही है।”


मुख्य चुनाव आयुक्त पर भी निशाना

राहुल गांधी ने सीधे तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये शख्स वोट-चोरों की रक्षा कर रहा है।” राहुल का दावा है कि उनके पास इस पूरे मामले के ब्लैक एंड व्हाइट सबूत मौजूद हैं और इसमें किसी तरह का भ्रम नहीं है।


कांग्रेस का सख्त रुख

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत जवाब दे और कार्रवाई करे, ताकि वोटर्स लिस्ट में हेरफेर की किसी भी कोशिश को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *