टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। यह सीजन 24 अगस्त से शुरू होगा। शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इस बार इसे और ज्यादा बड़ा, लंबा और ड्रामेटिक बनाने की तैयारी की है।
15 कंटेस्टेंट्स और 3 वाइल्ड कार्ड
इस बार घर में शुरुआत में 15 नए चेहरे एंट्री करेंगे। इसके अलावा शो को और दिलचस्प बनाने के लिए आगे चलकर 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी कराई जाएंगी। दर्शकों को हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।
अंडरटेकर की गूंज
इस सीजन की सबसे सनसनीखेज खबर यह है कि मेकर्स WWE के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर को घर में लाने की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर बातचीत फाइनल हो गई, तो वे नवंबर में 7 से 10 दिनों के लिए बिग बॉस हाउस का हिस्सा होंगे। अंडरटेकर का नाम सामने आते ही WWE फैंस सोशल मीडिया पर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
राजनीति का तड़का
बिग बॉस 19 का कॉन्सेप्ट इस बार राजनीति पर आधारित है। कंटेस्टेंट्स को वोटिंग के जरिए अपना नेता चुनना होगा, जो उस हफ्ते घर का कैप्टन बनेगा। हर ग्रुप अपनी-अपनी “पार्टी” बनाएगा और सत्ता की लड़ाई लड़ेगा। यह नया ट्विस्ट शो को और ज्यादा मजेदार बनाएगा।
लंबी मियाद और डिजिटल पहुंच
मेकर्स ने इस बार शो को लगभग 5 महीने तक चलाने का फैसला किया है। यानी दर्शकों को लंबे समय तक लगातार एंटरटेनमेंट मिलेगा। इसके अलावा यह शो टीवी के साथ-साथ जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगा, जिससे डिजिटल दर्शकों तक भी इसकी पहुंच और मजबूत होगी।
सलमान खान का नया अंदाज
शो का हालिया प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान खान पहले से बिल्कुल अलग और एनर्जेटिक लुक में नजर आए। उनकी मौजूदगी हर बार की तरह इस सीजन में भी बड़ा आकर्षण होगी।