पंजाब में बाढ़ से बने हालात ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसी बीच राज्य सरकार ने शिक्षा संस्थानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि राज्य के सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को 3 सितंबर 2025 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया गया कदम
हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि मौजूदा परिस्थिति में वे घर से बाहर निकलने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।

पहले सिर्फ 30 अगस्त तक थी छुट्टी
गौरतलब है कि पहले सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया था। रविवार (31 अगस्त) को स्वाभाविक अवकाश होने के बाद अब छुट्टियों की अवधि को और आगे बढ़ाते हुए 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
सुरक्षा सर्वोपरि, सतर्क रहने की अपील
बाढ़ से प्रभावित जिलों में प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस समय छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें और बच्चों को अनावश्यक जोखिम में न डालें।