पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए अब बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने राज्यभर में एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने साफ कहा है कि इस समय पानी और भोजन से फैलने वाली बीमारियों के साथ-साथ मच्छरों से होने वाले संक्रमणों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
क्या कहते हैं दिशा-निर्देश?
एडवाइजरी में लोगों को साफ तौर पर बताया गया है कि बाढ़ के पानी से सीधे संपर्क से बचें।
- पानी भरे इलाकों में सुरक्षित जूते पहनकर ही जाएं।
- हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से धोएं।
- केवल उबला हुआ या क्लोरीन मिला पानी ही पिएं।
- पानी को ढककर रखें और गंदे बर्तनों में स्टोर न करें।
- बाढ़ के पानी में डूबे खाद्य पदार्थ कभी न खाएं।
मच्छरों से कैसे बचें?
बाढ़ का पानी मच्छरों के लिए सबसे बड़ा प्रजनन स्थल बन जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को खासकर मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए यह सलाह दी है:
- छतों, डिब्बों और टायरों में जमा पानी तुरंत हटाएं।
- बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
- पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें।
- शाम के बाद पानी भरे इलाकों और झाड़ियों के पास न जाएं।
त्वचा और अन्य संक्रमणों से बचाव
लंबे समय तक गीले कपड़े पहनने से त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए गीले कपड़े बदलकर सूखे कपड़े पहनें। खुजली या फुंसियां होने पर डॉक्टर से परामर्श लें और जरूरत पड़ने पर मरहम का इस्तेमाल करें।
दस्त और डायरिया पर फोकस
बाढ़ के समय सबसे ज्यादा खतरा दस्त और डायरिया का होता है।
- दस्त लगते ही तुरंत ओआरएस का सेवन करें।
- लक्षण बढ़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं।
- बच्चों और बुजुर्गों पर खास ध्यान दें।
सरकार की तैयारियां
स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
- 360 मोबाइल मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
- 458 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बीमारियों पर नजर रख रही हैं।
- 172 एंबुलेंस दिन-रात सेवाओं में लगी हैं।
- राहत शिविरों और मेडिकल कैंपों को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
मंत्री की बड़ी समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने हालात की गंभीरता को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की। इस बैठक में सभी जिलों के सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), रेड क्रॉस और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचे।
लोगों से अपील
विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे छोटी-सी लापरवाही भी न करें। साफ पानी का इस्तेमाल करें, खाने को ढककर रखें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें।