मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक पंजाब सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनज़र भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, डैम से आज करीब 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
मंत्री हरजोत बैंस ने दी जानकारी
पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि भले ही पिछले दिनों डैम का जलस्तर थोड़ा कम हुआ था, लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए डैम से पानी का डिस्चार्ज जरूरी है।
खतरे के निशान से बस तीन फीट नीचे पानी
इस समय भाखड़ा डैम का जलस्तर 1677 फीट है, जो खतरे के निशान से सिर्फ तीन फीट नीचे है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश तेज हुई तो जलस्तर तेजी से ऊपर जा सकता है। इसलिए पानी पहले ही छोड़ा जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में किसी तरह का संकट न पैदा हो।
प्रशासन को किया गया अलर्ट
डैम से पानी छोड़े जाने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। संबंधित विभागों को आदेश दिए गए हैं कि वे स्थिति पर चौकसी बरतें। लोगों से भी अपील की गई है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं।
पहले भी छोड़ा जा चुका है पानी
गौरतलब है कि मानसून के दौरान भाखड़ा डैम से समय-समय पर पानी छोड़ा जाता है, ताकि डैम का जलस्तर संतुलित रहे। इस साल भी कई बार अतिरिक्त पानी छोड़ा जा चुका है।
राहत और बचाव दल तैयार
प्रशासन का कहना है कि सभी टीमें सतर्क हैं और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।